देवरी: सागर: देवरी के टिकरिया गांव में बेटे ने माता-पिता की पत्थर और रॉड से मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
Deori, Sagar | Oct 29, 2025 सागर जिले के देवरी थानांतर्गत ग्राम टिकरिया तिराहे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात 8 बजे देवरी के टिकरिया तिराहे नेशनल हाईवे 44 के पास घर के बाहर शिवराज सेन ने अपने ही पिता गणेशाराम सेन 55 साल और उनकी पत्नी शांतिबाई सेन 52 साल की लोहे की रॉड और पत्थर से सर कुचल कर हत्या कर दी।मौके पर पहुंचे देवरी थाना प्रभारी...