झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जाखोद गांव में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास बड़ा हादसा हो गया। बाजार में सड़क किनारे पैदल जा रही एक युवती को तेज रफ्तार काले रंग की बिना नंबर की थार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती उछलकर पास में खड़ी बाइक से टकराई और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।