बेरमो: लद्दाख के सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर जरीडीह मोड़ में विशाल धरना प्रदर्शन
Bermo, Bokaro | Oct 8, 2025 बेरमो प्रखंड अंतर्गत परमवीर अब्दुल हमीद चौक, जरिडीह मोड़ में बुधवार को शोषित मुक्ति वाहिनी (शोमुवा) और यूनाइटेड मिल्ली फोरम (यूएमएफ) के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल धरना का आयोजन किया गया।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि धरना का मुख्य उद्देश्य लद्दाख के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की बिना शर्त रिहाई की माँग करना था।