सोनो: खैराघाट में मोटर खराब रहने से नलजल योजना ठप, ग्रामीण एक चापाकल पर निर्भर
Sono, Jamui | Oct 20, 2025 झाझा नगर क्षेत्र के सोहजाना स्थित खैराघाट वार्ड नंबर 10 में नलजल योजना कई महीनों से ठप पड़ी है। जल मीनार की मोटर खराब होने के कारण लगभग 70 घरों में पेयजल संकट गहराया हुआ है। दीपावली और छठ पूजा जैसे पर्वों के बीच ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। सोमवार को दो बजे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया।एकमात्र चापाकल से पानी भरने के लिए महिलाओं और बुजुर्गों को घंटो