कोलायत के राजपूत विश्राम गृह संस्था झझु रोड में चल रहे निःशुल्क दस दिवसीय क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर के चौथे मंगलवार को बड़ी संख्या में रोगियों ने भाग लेकर आयुर्वेदिक उपचार का लाभ लिया।शिविर प्रभारी डॉ. रिडमल सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में चौथे दिन संधिवात, सायटिका, कमरदर्द जैसे संधिजन्य रोगों के साथ-साथ अर्श, भगन्दर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के इलाज किए