टुंडी: डंडाटांड़ में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला, झारखंड सरकार के मंत्री, विधायक आदि शामिल
Tundi, Dhanbad | Oct 12, 2025 टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र के डंडाटांड फुटबाल में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी जे एस क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतिनयोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार शाम करीब 6:00 बजे संपन्न हुआ जिसमें रवि इलेवन बरवा गोविन्दपुर ने एएससी क्लब डुमरिया हाट गोड्डा को प्लेंटी शॉट में दो गोल से हराकर ख़िताब अपने कब्जे में किया। फाइनल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि..