राजपुर: आदिवासी क्षेत्र से निकली आस्था पदयात्रा, नागलवाड़ी के पास तीरी और नीलकंठ में आस्था व परंपरा
Rajpur, Barwani | Sep 15, 2025 *आदिवासी बाहुबली क्षेत्र से निकली आस्था की पदयात्रा* "नागलवाड़ी के समीप तीरी एवं नीलकंठ में आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। आदिवासी बाहुबली क्षेत्र के तिरी और नीलकंठ गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु पावागढ़ धाम की पदयात्रा पर निकले। ढोल-ताशों की थाप, ऊँची उठी धर्मध्वजा और जयकारों से पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया।