शाहजहांपुर: जिले भर की आशाओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया, डीएम को ज्ञापन देकर 3 साल से बकाया भुगतान कराने की मांग की
दरअसल जिले भर की आशाएं आज कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। आशाओं का कहना है कि तीन साल से उनका बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। उनका कहना है कि तीन वर्षों से कई तरह के कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन किसी भी कार्य का उन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है।