लखीमपुर: सदर तहसील परिसर में बंदरों का आतंक, आने से डर रहे लोग, हर वक्त मंडराता है हमले का खतरा #jansamasya
लखीमपुर सदर तहसील परिसर में बंदरों का आतंक, आने से डर रहे लोग, हर वक्त मंडराता है हमले का खतरा”। आज 19 अक्टूबर 2025 दिन रविवार समय करीब दोपहर के 12:00 बजे सदर तहसील परिसर में तैनात होमगार्ड भारत प्रसाद वर्मा और ग्रामीण अखिलेश सिंह ने दी जानकारी।