सिरसागंज: शीतलहर में प्रशासन की संवेदनशील पहल, नगर में नायब तहसीलदार ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
फिरोजाबाद के सिरसागंज नगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। बुधवार देर रात नायब तहसीलदार नरेश पाल सिंह ने पुराने बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठंड से ठिठुर रहे निराश्रितों और मुसाफिरों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई।