खगड़िया: डहरेया गांव में पेसा मांगने पर मारपीट, पति-पत्नी घायल; सदर अस्पताल में इलाज जारी
जिले के डहरेया गांव में शनिवार को तीन बजे पैसा मांगने को लेकर पड़ोसी के साथ मारपीट में पती-पत्नी घायल हो गई। जिसकी पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के डहरेया गांव निवासी राम दुलार यादव व पत्नी काजल कुमारी के रुप में की गई। घायल ने बताया कि दो महिना पहले पड़ोसी को भेंस खरीदने के लिए दस हजार रुपये दिये थे। वहीं जब मेरी पत्नी पैसा मांगने के लिए गई तो परोसी ने मेरी पत्न