निवास: ग्राम हाथीतारा रैयत में धान का बोझा उठाते समय युवक को सांप ने काटा, सीएचसी में इलाज जारी
Niwas, Mandla | Nov 8, 2025 निवास थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीतारा रैयत में शनिवार को दोपहर एक बजे धान का बोझा उठाते वक्त एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया जिसे निवास सीएचसी में इलाज हेतु लाया गया हैं जहां युवक का उपचार जारी हैं मिली जानकारी के अनुसार सतेंद्र पूसाम पिता मनमोहन सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम हाथीतारा रैयत का रहने वाला है ।