मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में आई लव योगी-आई लव मोदी के पोस्टर लेकर मंदिर पहुंचे लोग
आई लव मोहम्मद के बाद अब मुरादाबाद में आई लव योगी-आई लव मोदी के पोस्टर लेकर बड़ी संख्या में लोग थाना कटघर इलाके लाजपतनगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे जहां लोगों कहा कहना है हमे योगी आदित्यनाथ की सरकार से बहुत प्यार है।