चंदनकियारी: जयतारा गांव में अमर शहीद लीलू, हीरू और पटल बाउरी के 48वें शहादत दिवस पर पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत जयतारा गांव में शनिवार को अमर शहीद लीलू, हीरू और पटल बाउरी जी के 48वें शहादत दिवस पर धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो पहुचे।समय लगभग साढ़े पांच बजे सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि अमर शहीद लीलू, हीरू और पटल बाउरी जी के 48वें शहादत दिवस पर जयतारा गांव पहुचे जहां कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया है।