बड़ागांव धसान: बड़ागांव में भूसे के घर में निकला अजगर, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
शुक्रवार को बान सुजारा बांध के पास एक टापू पर बने मकान से एक विशाल अजगर का रस क्यों किया गया है। स्थानीय लाल सिंह लोधी की सूचना पर सर्प मित्र अमर सिंह लोधी ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित निकाला। सर मित्र को दरगुवा मेरोन रोड गांव से जानवरों के लिए बनाए गए भूसे वाले घर में अजगर होने की जानकारी मिली थी।