चिड़गांव: छुहारा क्षेत्र के मुख्य बाजार में चडगांव में पीने के पानी की सप्लाई में मिट्टी और रेत की समस्याओं से लोग परेशान
आज शनिवार को 7:00 के आसपास चडगांव के स्थानीय लोगों ने कहा। बीते चार-पांच दिनों से पानी की सप्लाई में मिट्टी तथा रेत बहुत अधिक आ रहा है। जिससे आम लोग परेशान है। वहीं उन्होंने IPH विभाग चडगांव से भी अनुरोध किया है। पानी की सप्लाई को चेक किया जाए। ताकि लोगों को पीने का पानी साफ मिल सके तथा लोगों को दिक्कतो का सामना न करना पड़े।