उचेहरा: उंचेहरा व नागौद ब्लॉक में स्वसहायता समूह संचालकों को खाद्यान सामग्री नहीं मिली, समय पर पैसा न मिलने से संचालक परेशान
मध्य प्रदेश सरकार के आदेश पर शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ में छात्र एवं छात्राओं को पौष्टिक आहार के नाम पर ममीनु अनुरूप थाली में भोजन पारोशा जा रहा है। लेकिन विगत कुछ माह से यह व्यवस्था चौपट है,क्यो की समूह संचालको को वक्त पर खाद्यान सामग्री के साथ वेतनमान का भुगतान नही मिल रहा है।जिसे लेकर SDM उंचेहरा को आवेदन सौप व्यावस्था दुरूस्त करवाने की गई मांग।