मधुबन: मधुबन पुलिस ने 32 लाख के रिफाइंड तेल चोरी मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया, ट्रक बरामद
Madhuban, Mau | Oct 22, 2025 फतहपुर मंडाव से 32 लाख रुपये मूल्य के रिफाइंड तेल चोरी के मामले में पुनः पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी बरामद कर लिया है। बीते दिनों लगभग 26 लाख रुपये मूल्य का रिफाइंड तेल भी बरामद किया जा चुका है। बुधवार दोपहर 1 बजे पकड़े गए अभियुक्त का चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।