किसानों ने अपनी समस्याएं लिखित में दी। इसके बाद रुके कार्यों व लीकेज पाइपों में सुधार कर रबी सीजन के लिए शीघ्र किसानों को पानी उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। अफसरों ने पिपलिया के पास हुए लीकेज को 10 दिन में सुधार करने को कहा। टेढ़, निमसेठी, भड़लेन आदि ग्रामों की समस्याओं को भी जल्द हल करने की बात कही। , जानकारी शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है