वैर: गाँव मोखरोली में पति-पत्नी के बीच झगड़े का समझौता कराने के दौरान दो पक्षों में विवाद, 6 लोग हुए घायल
Weir, Bharatpur | Oct 22, 2025 बुधवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार गाँव मोखरोली मे पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े का समझौता करने आए युवती के पीहर पक्ष के साथ मारपीट कर दी । जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय वैर में भर्ती कराया जहां से एक जने की हालत गंभीर होने पर भरतपुर रैफर कर दिया। युवती के पीहर पक्ष ने पुलिस थाना वैर मे मामला दर्ज कराया है।