दमोह: बुंदेलखंड फिल्म फेडरेशन का गठन, बुंदेली कला-संस्कृति को मिलेगी नई पहचान, राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह हुए शामिल
दमोह में बुंदेलखंड की लोकसंस्कृति, भाषा और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से बुंदेलखंड फिल्म फेडरेशन का गठन किया गया। राधिका पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि इससे फिल्म शूटिंग, रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्यमंत्री लखन पटेल ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया।