आबू रोड: आबूरोड के चंद्रावती रेबारी वास विद्यालय में 11 वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
आबुरोंड के चंद्रावती रबारी वास विद्यालय में जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालय 11 वर्ष छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि रेलदरर के पूर्व विधायक जगसीराम कोली रामलाल रनोरा पंचायत समिति सदस्य, भंवरलाल पुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के सानिध्य में संपन्न हुआ, बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने अपने उदबोधन दिया