हिसुआ: हिसुआ में थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार की देखरेख में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए निकला फ्लैग मार्च
Hisua, Nawada | Nov 9, 2025 हिसुआ में ही थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार की देखरेख में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों से बड़ा अपील भी किया गया है। 11 नवंबर को घर से निकल पहले मतदान करें और फिर जलपान करें। 5:00 जानकारी रविवार को दी गई है।