डुमरी: मधगोपाली में चोरों ने मारुति वैन चुराई, शोर सुनकर सड़क पर छोड़ भागे
Dumri, Giridih | Nov 11, 2025 मधगोपाली पंचायत के खैरागढ़ा से 10 नवंबर की देर रात पिकअप वैन संख्या जेएच 02 एटी 9783 को चोरी कर भाग रहे चोरो ने ग्रामीणों की सक्रियता से घुटवाली-सियारी पथ पर वैन छोड़ दिया और भाग खड़े हुए।घटना की सूचना वाहन स्वामी ने मंगलवार को अपराह्न करीब 5 बजे पुलिस को दी।जिसमें वैन लेकर भाग रहे लोगो का 1 मोबाइल गाड़ी में ही छूट गया, जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौप दिया।