गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गायत्री विहार पिंटो पार्क पर रहने वाली 13 साल की लड़की पिछले 4 दिनों से लापता है.13 तारीख को वह 3बजे फोटो को कॉपी करवाने के नाम से घर से निकली थी उसके माता-पिता मंगलवार को 1बजे एसपी ऑफिस पहुंचे बच्ची के माता-पिता में सौरभ कुशवाह और विजय ठाकुर पर अपना शक जताया है आरोपियों के नाम से पुलिस में शिकायत भी की है पर कार्रवाई नहीं होरही