सिरसागंज: नगर के अरांव चौराहे पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहनों की जांच कर चालकों को किया जागरूक
बता दें कि नवंबर माह में चलाए जा रहे यातायात माह अभियान के तहत फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज में पुलिस ने सोमवार को अरांव चौराहे व अन्य मुख्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों के हेलमेट, सीट बेल्ट और जरूरी कागजात की जांच की गई। वहीं तेज रफ्तार से बचने और सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया।