भितरवार: पवाया गांव में मोबाइल चार्जर लगाते समय युवक को लगा करंट
पवाया में घर पर मोबाइल का चार्जर लगाते समय 21 वर्षीय युवक को करंट लग गया। पीड़ित को परिजन एंबुलेंस की सहायता से भितरवार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया। अजय कुशवाह 21 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह निवासी पवाया जो डबरा से अपना मोबाइल सही करवाकर लाया था।