पटेरा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव मार्ग पर स्कूल से घर जा रही छात्रा को सियार ने काट लिया,घटना में रूपा पिता खिलान बंसल उम्र 12 वर्ष घायल हुई,जो इलाज के लिए पटेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंची उसके बाद आज सोमवार शाम 5 बजे mlc रिपोर्ट के लिए पटेरा थाना पँहुची।