बोरियो: बोरियो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपुर संकुल में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को
बोरियो प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विघालय गौरीपुर संकुल में वृहस्पतबार 1 बजे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन की गई । सीआरपी अनुज कुमार ने बताया की संकुल के 11 स्कुल में 1500 पेड़ लगाई जाएगी । इसके तहत बीचपुर गौरीपुर , उर्दू दनबार, रंगमटिया ,में वृक्षा रोपन की गई । उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों को जागरूकता की जा रही है ।