शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर रविवार 10:00 बजे अनूपपुर के भाजपा नेता राजेश सिंह एवं सचिन जायसवाल से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कोयलांचल क्षेत्र में कॉलरी प्रबंधन द्वारा कॉलोनी में रह रहे क्वार्टर को खाली कराने के प्रबंधन के रवैया पर आक्रोश जताया, इसके बाद सांसद ने महाप्रबंधक को फोन कर इस संबंध में निर्देश जारी किए।