लाडपुरा: कोटा में कफ सिरफ पीने से महिला की मौत के बाद ड्रग कंट्रोल विभाग ने 500 बोतलें की ज़ब्त
Ladpura, Kota | Oct 22, 2025 शहर के अजय आहूजा नगर में एक महिला की कफ सिरप पीने के बाद मोत होने पर ड्रग कंट्रोल विभाग हरकत में आ गया महिला ने जिस दुकान से कफ सिरप खरीदी थी वहां से 500 बोतल को सीज कर सेम्पल को जांच के लिए भेजा है। ड्रग कन्ट्रोल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला कमला बाई द्वारा जिस दुकान से कफ सिरप को खरीदा गया है उसका स्टॉक चेक कर बोतल को सीज किया है। परिजनों द्वारा