छोटीसादड़ी: धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार अभियुक्त को जमखण्डी (कर्नाटक) से गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छोटीसादड़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मुत्तन्ना पुत्र लक्ष्मनन्ना आर्गी (जाति जैन), निवासी मुत्तूर, हाल जैन अनाथ आश्रम आरटीओ ऑफिस के पास, मुडोल रोड, जमखण्डी थाना जमखण्डी रूरल, को गिरफ्तार किय