बता दें कि नगरी में प्रवेश करते ही आम नागरिकों को बदहाल सड़क का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह इतने बड़े और गहरे गड्ढे हो चुके हैं कि यह समझ पाना मुश्किल हो गया है कि यह सड़क है या गड्ढों का मैदान। हालात इतने भयावह हैं कि वाहन चालकों और राहगीरों की जान हर पल जोखिम में बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने आज बताया कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।