झाडोल: पुलिस थाना झाडोल की कार्रवाई: तीन साल से फरार 3 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
Jhadol, Udaipur | Sep 30, 2025 फेलीराम मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम पुलिस थाना झाड़ोल ने तीन साल से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये वारंटी अलग-अलग मामलों में न्यायालय द्वारा वांछित थे। गिरफ्तार आरोपियों में शांतिलाल, प्रमोद और पवन शामिल हैं। शांतिलाल पर बाल मजदूरी का मामला दर्ज है, जबकि प्रमोद और पवन पर चेक बाउंस के मामले दर्ज हैं।