बरगढ़: मोथा चक्रवात से खेतों में पानी भरने से धान की फसल सड़ी, किसानों की चिंता बढ़ी
मोथा चक्रवात के कारण हुई लगातार बारिश से प्रखंड के किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। खेतों में पानी भर जाने से धान की फसल सड़ने लगी है, जिससे किसानों में बेचैनी और चिंता व्याप्त है। हर साल छठ महापर्व के बाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धान की कटाई होती है, लेकिन इस बार बारिश ने फसल कटाई की पूरी प्रक्रिया पर असर डाल दिया है।