कांठ: ग्राम सलावा निवासी ने दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी करने के मामले में दर्ज कराई रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के ग्राम सलावा निवासी एक युवती की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व तारीख पुत्र उस्मान ग्राम चौराहा रसूलपुर के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद उसका जेठ आरिफ, सास नजरुन, ससुर उस्मान एवं नंदोई रिफाकत, अफसाना, नजाकत निवासी क्षेत्र थाना गजरौला जिला अमरोहा, अजीम, सबीना, आदि ने ₹50000 रुपए और बाइक की मांग की थी।