बांका: सहायक थाना नवादा बाजार पुलिस का अभियान, 70 लीटर शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
Banka, Banka | Sep 14, 2025 सहायक थाना नवादा बाजार पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 70 लीटर देसी शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर रविवार की शाम 5 बजे जेल भेज दिया। नवादा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खजूर कोरामा मोड़ के पास छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार तेज रफ्तार से भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया।