धमतरी जिले के ग्राम पोटियाडीह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ खेल रही एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पोटियाडीह निवासी प्रियांशी साहू आज शुक्रवार को अपने घर के पास खेल रही थी। तभी अचानक एक आवारा कुत्ता वहां पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के सिर और हाथों को निशाना बनाया है।