फतुहा: फुल रेंज नेफ्ता टैंकर से चोरी के मामले में पुलिस ने टैंकर चालक समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Fatwah, Patna | Jan 7, 2026 गुजरात से कोलकाता जा रही फुल रेंज नेफता का टैंकर से चोरी कर लिए जाने के मामले में फतुहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर मामले को उद्वेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फतुहा पुलिस ने दो पिकअप,एक कार व 2400 लीटर नेफता बरामद किया है। राजस्थान के चालक जगदीश चौधरी, परसा के शंभू कुमार व सिवान के अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।