स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर द्वारा निर्धारित IEC कैलेंडर की नवम्बर माह की गतिविधि के अंतर्गत नगर पालिका मांगरोल अधिशाषी अधिकारी भावेश रजक के आदेशानुसार नगर पालिका मांगरोल की IEC टीम द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों से अनुपयोगी वस्तुएं जैसे कपड़े, किताबें, बर्तन, कंबल आदि एकत्रित की जा रही हैं।