अशोक नगर: जनपद पंचायत अशोकनगर के डाटा एंट्री ऑपरेटर को पद से किया पृथक
जनपद पंचायत अशोकनगर द्वारा ब्याज की राशि से कई ऐसे भुगतान किये गये जो नियम विरूद्ध है। पीएम आवास योजना अंतर्गत कमरा किराया एवं विद्युत बिल राशि 11350/- प्रधानमंत्री आवास योजना प्रशिक्षण मद का भुगतान श्री प्रवीण सिंह रघुवंशी, कम्प्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत अशोकनगर के खातें में किया गया, जो नियम विरूद्ध है। ऑपरेटर को पद से पृथक कर दिया है।