अन्तागढ़: अंतागढ़ में शासकीय कार्यालयों की दशा भगवान भरोसे, RES विभाग में चपरासी से लेकर अधिकारी तक रहे नदारत
अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा RES विभाग अंतागढ़ हमेशा सुर्खियों में रहां है।जहां आज फिर एक बार देखा गया कि इस कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी और चपरासी सभी नदारत रहे।कार्यालय पहुंचने पर देखा गया कि कार्यालय के दरवाजा खुले पड़े थे। पंखे लाइट इत्यादि चल रहे थे।टेबलों पर दस्तावेज पड़े हुए थे।परंतु सभी कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी जो एक सोचनीय विषय थी।