आज़मगढ़: डीएम रविंद्र कुमार ने महाकवि लक्ष्मी नारायण मिश्र की 123वीं जयंती पर कहा, जिन्हें शब्दों को शास्त्र बनाया
डीएम रविंद्र कुमार ने महाकवि लक्ष्मी नारायण मिश्र की 123 में जयंती पर प्रतिमा पर हिमालय अर्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए परंपराओं को नमन किया कहा जिसे शब्दों को शास्त्र और संवेदना और संबल बनाया संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी आजमगढ़ की और साधारण है यहां से निकली प्रतिभाओं ने साहित्य नाटक और कविता के माध्यम से समाज और राष्ट्र को दिशा देने का काम किया है