अशोक नगर: देवखेड़ी एवं टकनेरी में समाजसेवियों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर खाद्य सामग्री का वितरण
आंगनवाड़ी केन्द्रों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए प्रांतीय चेयर पर्सन महिला परिषद व समाज सेविका श्रीमती रश्मि जैन तथा गौ पालक सोनू जैन के जनसहयोग से गुरुवार को दोपहर 3 बजे अशोकनगर ग्रामीण परियोजना के दो आंगनवाड़ी केन्द्र देवखेडी व सहरिया बाहुल्य आंगनवाड़ी केन्द्र टकनेरी में हितग्राहियों को बैठने के लिए दरी प्रदान की।