चरखारी: चरखारी नगर पालिका बोर्ड बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार, प्रत्येक माह बैठक न कराने सहित अन्य मुद्दों पर जताई नाराजगी
मेला गोवर्धन्नाथ जू के आयोजन के लिए आवश्यक बोर्ड बैठक पालिका सभागार में अध्यक्ष मंजू कुशवाहा की अध्यक्षता में शुरू हुई लेकिन सम्पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध न कराए जाने पर सभासदों में नाराजगी दिखाई दी। प्रत्येक माह बोर्ड बैठक का प्रस्ताव मिनट बुक में अंकित है लेकिन बोर्ड बैठक नहीं कराई जाती है जिसको लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए बैठक का सामूहिक बहिष्कार किया है।