तामिया: तुलतुला मंदिर के पास सड़क पार कर जंगल में जाते तेंदुए का वीडियो हुआ वायरल
तामिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत तुलतुला मंदिर के समीप वन जीव तेंदुए का रोड पर करने के बाद जंगल में जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामले पर वन विभाग अधिकारी हिमांशु विश्वकर्मा ने बताया कि लगातार दो से तीन दिन तक मुनादी करवाई गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।वही वीडियो दो से दिन दिन पुराना बताया जा रहा है जो कि आज दिन शनिवार 18।