चकिया: इलियाँ कस्बे में ग्रामीणों की सतर्कता से भैंस चोरी का प्रयास विफल, मौके से भागे चोर
इलिया कस्बे में आज सोमवार शाम 05 बजे भैंसा चोरी का प्रयास किया गया। ग्रामीणों की सतर्कता के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें मौके से भागना पड़ा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कुछ चोर एक भैंसे को मारते-पीटते हुए ले जा रहे थे। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पीछा करना शुरू कर दिया।