दमोह सर्किट हाउस पहाड़ी पर 15 थैली कचरा उठाया नगर पालिका बांड एंबेसडर हरीश पटेल ने लोगो के साथ कि सफाई दमोह नगर पालिका की ब्रांड एंबेसडर एस हरीश पटेल ने अपनी टीम उम्मीद के सदस्यों के साथ आज शाम को शहर की सर्किट हाउस पहाड़ी पर स्वच्छता अभियान चलाया इस दौरान टीम ने पहाड़ी की साफ सफाई की और लोगों से स्वच्छता रखने की अपील की यह जानकारी आज शाम 7:30 प्राप्त हुई