किशनगंज: चेतन टोला में मामूली से विवाद को लेकर दो युवक में मारपीट जिसमे एक युवक घायल, इलाज हेतु लाया गया सदर अस्पताल
किशनगंज शहर के चेतन टोला में मामूली सी विवाद को लेकर दो युवक में मारपीट हो गया। मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया। वहीं घायल अवस्था में युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में युवक का उचित इलाज किया गया।