गनाेड़ा: मोटागाव थाने में सीएलजी सदस्यों और शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
दीपावली के त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति एवं सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनाए जाने हेतु शुक्रवार को मोटागाव थाने में सीएलजी सदस्य,पुलिस मित्र,सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, व शांति समिति एवं व्यापार मंडल सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार बैठक के दौरान थानाधिकारी रामसिंह पंवार द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।